शहीदी दिवस पर लगाया गया विशाल रक्तदान शिविर

बेटियों को नि:शुल्क बांटी गईं सिलाई मशीनें

एस• के• मित्तल 
सफीदों,       शहीदी दिवस के उपलक्ष में गुरु नानक संघ सेवा समिति द्वारा नगर के नागक्षेत्र सरोवर प्रांगण में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं इस मौके पर जरूरतमंद बेटियों को नि:शुल्क सिलाई मशीनों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जेजेपी जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, पूर्व आईएएस जगदीश चंद्र शर्मा, समाजसेवी अखिलेश गुप्ता, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट रमेश भारद्वाजख्, पूर्व बीईओ डा. नरेश वर्मा, समाजसेवी रणबीर घनघस व जिला पार्षद रामफल कश्यप ने शिरकत की।
संस्था के प्रधान श्याम स्वामी ने आए हुए अतिथियों का अभिनंदन किया। शिविर में करीब 183 लोगों ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। अतिथियों ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर, प्रशंसा पत्र व हेलमेट देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि हर इंसान को जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता बल्कि ऐसा करने से शरीर तंदरूस्त रहता है। एक स्वस्थ आदमी हर तीन महीने के बाद रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने के बाद मानव शरीर में रक्त की पूर्ति अपने आप हो जाती है।
एक व्यक्ति द्वारा दान में दी गई रक्त की बंूदे की किसी जरूरतमंद इंसान की जान बचा सकती है। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के प्रधान श्याम स्वामी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *