शव मिला: एक दिन पहले लापता व्यक्ति का गांव के ही तालाब में मिला शव, सिर में चोट लगी होने कारण परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

106
Advertisement

 

गांव पांडवान में एक दिन पहले लापता हुए 50 वर्षीय व्यक्ति का शव गांव के ही तालाब में मिला है। व्यक्ति के सिर पर गहरी चोट का निशान भी है। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव तालाब से बाहर निकाला। वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, इसके बाद पुलिस ने मौके पर ही सीन ऑफ क्राइम टीम को भी बुला लिया।

गोहाना में डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण: मां ने जन्मी तीसरी बेटी; अस्पताल में नानी के पास बैठी टीना को उठाया

शराब पीने का था आदी, एक दिन पहले हुआ था लापता

गांव पांडवान निवासी अजय कुमार ने बताया कि उसका पिता विजय प्रकाश शराब पीने का आदी था। विजय प्रकाश मंगलवार शाम 7 बजे अचानक बिना कुछ बताए घर से चला गया था। जो पूरी रात घर वापस भी नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने बुधवार सुबह ही उसकी तलाश शुरु कर दी थी। लेकिन कहीं पर भी पता नहीं चला। बुधवार देर शाम ग्रामीणों को गांव के ही तालाब में शव दिखाई दिया। जिसके पास जाकर देखा तो वह शव विजय प्रकाश का मिला।

 

खबरें और भी हैं…

.
पंचायत मंत्री ने ASCO किया सस्पेंड: फतेहाबाद के भिमेवाला गांव में सेम समस्या नहीं की हल, देवेंद्र बबली ने की कार्रवाई

.

Advertisement