Advertisement
- शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी
घर से कागजात लेकर यमुनानगर कोर्ट में वकील को देने के लिए निकला व्यक्ति न तो वकील के पास पहुंचा न ही वापस घर लौटा। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में फतेहगढ़ गांव निवासी सुनील कुमार ने बताया कि आठ दिसंबर की सुबह करीब सवा आठ बजे उसका पिता रामसिंह घर से कागजात लेकर यह कह कर गया था कि वह यह कागजात यमुनानगर कोर्ट में वकील को देने जा रहा है लेकिन उसका पिता न तो वकील के पास पहुंचा न ही वापस घर लौटा। रिश्तेदारी व अन्य जगह छानबीन करने पर भी कहीं कुछ पता नहीं चल पाया। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं…
Advertisement