वेतन में से अंशदान करके छात्राओं को वितरित की पुस्तकें

93
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      नगर के राजकीय कन्या वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय में वीरवार को पुस्तक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य बलजीत लांबा ने की। इस अवसर पर स्कूल के अंग्रेजी प्रवक्ता हितेश कुमार व उनके मित्र प्रवीन शर्मा ने अपने वेतन में से अंशदान करके छात्राओं को अंग्रेजी भाषा को सुधारने से संबंधी पुस्तके वितरित की।
प्राध्यापक हितेश कुमार ने बताया कि बच्चों की अंग्रेजी विषय पर पकड़ बनाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। इस पुस्तक में कुछ हटकर है जिससे बच्चे कुछ सीख सकते हैं। बता दें कि हितेश कुमार इससे पहले स्कूल में एक कम्प्यूटर भेंट कर चुके हैं। अंग्रेजी प्रवक्ता हितेश कुमार व उनके मित्र प्रवीन शर्मा के इस प्रयास की स्कूल प्राचार्य बलजीत लांबा ने भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Advertisement