विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार का अभ्यास

121
Advertisement
एस• के• मित्तल     
सफीदों,       हरियाणा योग आयोग के तत्वावधान में आयुष विभाग द्वारा नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया गया। इस अवसर पर आयुष योग सहायक पूजा ने विद्यार्थियों को 13 बार सूर्य नमस्कार का अभ्यास करवाया और इससे होने वाले लाभ के बारे में उन्हे विस्तार से बताया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राध्यापक तेजवीर शर्मा ने कहा कि जीवन की दिनचर्या में संतुलन बनाए रखने के लिए योग एक अमूल्य औषधि का कार्य करता है। किसी भी वर्ग के लोगों के लिए योग एक रामबाण है। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य डा. योगेंद्र पाल, डा. नवीन वत्स, राजेश शर्मा, पवन कुमार, सुरेंद्र, नसीब, रविन्द्र, सुरेश, हरिओम व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
Advertisement