एस• के• मित्तल
सफीदों, उपमंडल के गांव कारखाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों मंगलवार को नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मैथ व साईंस पार्क का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ प्राध्यापक प्रवीण कुमार व प्राध्यापिका लाडी मौजूद रहीं। विद्यालय के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने विद्यालय में पहुंचने पर सभी बच्चों व स्टाफ का स्वागत किया।
सफीदों, उपमंडल के गांव कारखाना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों मंगलवार को नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्थापित मैथ व साईंस पार्क का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ प्राध्यापक प्रवीण कुमार व प्राध्यापिका लाडी मौजूद रहीं। विद्यालय के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने विद्यालय में पहुंचने पर सभी बच्चों व स्टाफ का स्वागत किया।
इस पार्क को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने पार्क के बारे में बारिकी से जाना। वे जो कक्षाओं में सीखते हैं उसे उन्होंने पार्क के अंदर लाईव देखा। कारखाना गांव से आए अध्यापकों ने बताया कि बच्चे यहां आकर बहुत खुश हैं और उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला है। जो चीजें वो वो कक्षा में केवल पुस्तको में पढ़ते हैं उन बातों को आज अपनी आंखों से प्रत्यक्ष देखकर सभी छात्र-छात्राएं बड़े उत्साहित हैं। आंखों देखा हमेशा याद रहता है और मस्तिष्क में छवि सदा बनी रहती है।
इसके अलावा बच्चों ने स्कूल की लाइब्रेरी व प्रयोगशालाओं को भी देखा। वहीं बच्चों ने परस्पर अपने विचार सांझा किए। इस अवसर पर विद्यालय के प्राध्यापक पवन कुमार, राजेश कुमार, नवीन कुमार, तेजबीर शर्मा व सुरेश कुमार मौजूद थे।