विदाई समारोह का आयोजन: गूगोढ़ स्कूल में विदाई समारोह में जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को दी विदाई

52
Quiz banner
Advertisement

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गूगोढ में कक्षा बारहवीं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर ग्यारहवी कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने वरिष्ठ साथियों को विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि विदाई समारोह में बारहवीं के विद्यार्थियों में से विज्ञान संकाय से तनु को मिस फेयरवेल एवं कला संकाय से सन्नी कुमार को मिस्टर फेयरवल और इसी संकाय की मनीषा को रनरअप का खिताब दिया गया।

विदाई समारोह का आयोजन: गूगोढ़ स्कूल में विदाई समारोह में जूनियर विद्यार्थियों ने सीनियर्स को दी विदाई

ग्यारहवी कक्षा की छात्रा पायल व ममता ने मंच संचालन करते हुए अपने वरिष्ठ साथियों को विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मिडिल इंचार्ज विजयलक्ष्मी ने मोटिवेशन गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रवक्ता अश्वनी कुमार, शर्मिला यादव, चंचल यादव, अनिल कुमार, पिंकी यादव, धर्मवीर शर्मा ने विद्यार्थियों के स्वर्णिम भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में डीपी कपूर, सतीश यादव, सुजान यादव, देशराज, महेश, रुचि, मीनू, अंजू, प्रमिला, किरण, सुरेंद्र, शकुंतला एवं कृष्णा मौजूद रहे।

 

खबरें और भी हैं…

.
देखें: हैट्रिक के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गोल का जश्न मनाया सिउउउऊ मंत्रों से गूँज उठा स्टेडियम

.

Follow us on Google News:-

 

Advertisement