Advertisement
जींद नगर परिषद चेयरमैन बनने पर दी बधाई
एस• के • मित्तल
जींद, भाजपा के प्रदेश सह-प्रवक्ता कर्मवीर सैनी ने नगर परिषद जींद में प्रधान चुनी गई डॉ. अनुराधा सैनी को बधाई देते हुए कहा कि अनुराधा सैनी भाजपा की नीतियों पर चलते हुए जींद को विकास के मामले में और आग ले जाएंगी। कर्मवीर सैनी ने उनके ससुर भाजपा जिला महामंत्री डॉ. राज सैनी व जींद की जनता को भी बधाई दी है। उन्होंने कहा जींद शहर की जनता ने भाजपा के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है।
Advertisement