सेकेंडरी स्कूल रिवासा में वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह का आयाेजन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की छात्रा वर्षा तंवर ने शिरकत की। विद्यालय की छात्रा वर्षा तंवर ने पिछले वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले भर में प्रथम रह कर अपने क्षेत्र के साथ साथ विद्यालय का भी नाम रोशन किया था। वर्षा तंवर ने कहा कि मैंने जो सफलता हासिल की है, उसका श्रेय मेरे विद्यालय के परिवेश और गुरुजनों का जाता है।
वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह: वार्षिक उत्सव में विद्यार्थियों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह के विशिष्ठ अतिथि विद्यालय के निदेशक राजपाल यादव ने समारोह में पधारे मुख्य अतिथि एवं मेहमानों का स्वागत किया। वार्षिक उत्सव एवं सम्मान समारोह में विद्यालय के बच्चों ने अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां जैसे नृत्य, सांग, पानी बचाओ एवं अनपढ़ता आदि विषयों पर नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा। वार्षिक उत्सव में इस शिक्षा सत्र के उन तमाम मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय की चेयरपर्सन शीला राव, अभिभावक और विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।
.