पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार ने शुरू की हुई है विभिन्न योजनाएं : रमेश कौशिक
जीन्द, पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा पत्रकार संघ द्वारा आज ‘वर्तमान दौर में पत्रकारों की स्थिति’ पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी में सांसद रमेश कौशिक ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित ने की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजकुमार गोयल, जिला प्रधान विजेन्द्र कुमार, जिला महासचिव अमनदीप पिलानिया, नगर परिषद के चेयरमैन के प्रतिनिधि राज सैनी, सफीदों के विधायक सुभाष गांगोली, भाजपा के जिला प्रधान राजू मोर, एसडीएम पंकज सिंह आईएएस, डीएसपी जोगेंद्र सिंह, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अमित पवार के साथ साथ जिले भर से आए पत्रकार उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सांसद रमेश कौशिक के समक्ष विभिन्न मांगों का मांग पत्र सौंपा गया।
सांसद ने कहा इन मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा। इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं शुरू की हुई है। प्रदेश सरकार ने तो पत्रकारों के लिए बीमा राशि बढाकर 10 लाख रुपये कर दी है। पहले यह राशि 5 लाख रुपये थी। अब पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपये तक बीमा की प्रीमियम राशि का भुगतान राज्य सरकार वहन करेगी। इसके साथ साथ अन्य कई योजनाएं भी लागू की गई है। इस अवसर पर सांसद रमेश कौशिक को विभिन्न मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा गया। सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि इस मांगों पर सहानुभूति विचार किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के बी पंडित ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के तौर पर प्रैस की अहम भूमिका है। आजादी से पूर्व पत्रकारों ने देश को आजाद कराने में जन जागरण का कार्य करने का काम किया।
उस समय के पत्रकारों ने स्वतंत्रता के संघर्ष को एक मिशन की तरह लिया और अपनी कलम से ब्रिटिश हुकुमत की खिलाफत में लग गए। उस समय पत्रकारिता का एकमात्र लक्ष्य स्वतंत्रता हासिल करना और जनता में चेतना जागृत करना रहा। आजादी के 75 साल के बाद भी पत्रकारिता का क्षेत्र नए नए अवसरों को ढूंढना और चुनौतियों से भरा माना जाता रहा है। इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि वर्तमान समय में हम सबको पीत पत्रकारिता से ऊपर उठकर पत्रकारिता करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में पत्रकारिता करना चुनौती भरा है। ऐसे में हमे इन चुनौतियों को स्वीकार कर पत्रकारिता में आगे बढना होगा। इस अवसर पर विजेंद्र कुमार ने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य लोगों को सूचना देना, शिक्षित करना और मनोरंजन करना है। आज के इंटरनेट के दौर में हमें चुनौतियों के साथ इन उद्देश्यों को पूरा करना है।
Follow us on Google News:-