वरुण का पीलीभीत से प्रणाम: कहा-मां की उंगली पकड़कर आया था, आपकी आवाज उठाता रहूंगा, भले ही कीमत चुकानी पड़े – Pilibhit News

1
वरुण का पीलीभीत से प्रणाम:  कहा-मां की उंगली पकड़कर आया था, आपकी आवाज उठाता रहूंगा, भले ही कीमत चुकानी पड़े - Pilibhit News
Advertisement

पीलीभीत1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद उन्होंने पहली बार जनता के लिए खुला पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पीलीभीत से अपने इमोशनल रिश्ते का जिक्र किया है। वरुण ने कहा कि 1983 में जब वह 3 साल के थे, तब मां की उंगली पकड़कर पहली बार पीलीभीत आए थे।

वरुण ने यह भी लिखा, ‘एक सांसद के तौर पर भले ही उनका रिश्ता

.

.

Advertisement