एस• के • मित्तल
सफीदों, सामाजिक संस्था वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने अपनी जुड़वां पोतियों दर्शिका व दर्शिता के पहले जन्मदिन पर नगर की लैय्या धर्मशाला में श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन करवाया। इस मौके पर इक्कठा हुए श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ व भजन कीर्तन करके भगवान से दोनों बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सफीदों, सामाजिक संस्था वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के अध्यक्ष यशपाल सूरी ने अपनी जुड़वां पोतियों दर्शिका व दर्शिता के पहले जन्मदिन पर नगर की लैय्या धर्मशाला में श्री हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन करवाया। इस मौके पर इक्कठा हुए श्रद्धालुओं ने श्री हनुमान चालीसा का पाठ व भजन कीर्तन करके भगवान से दोनों बच्चियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अपने संबोधन में यशपाल सूरी ने कहा कि हर इंसान को अपने मांगलिक कार्यक्रमों को धर्म व गौसेवा के साथ जोडऩा होगा। लोगों को चाहिए कि वे पाश्चात्य संस्कृति से बचते हुए अपने बच्चों के जन्मदिन, सालगिरह व अन्य शुभ कार्य भजन-कीर्तन, पाठ व गौसेवा करके मनाने चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर जयदेव मोटा, दर्शन लाल मेहता, प्रकाश मधुबनी, सुल्तान सिंह, सरोज भाटिया, स्वतंत्र तनेजा, ओमप्रकाश जून व प्रेमचंद तनेजा मौजूद थे।