लोकसभा चुनाव 7 फेज में, नतीजे 4 जून को: वोटिंग 19 अप्रैल से 1 जून तक; मणिपुर की एक सीट पर 2 फेज में मतदान

2
लोकसभा चुनाव 7 फेज में, नतीजे 4 जून को:  वोटिंग 19 अप्रैल से 1 जून तक; मणिपुर की एक सीट पर 2 फेज में मतदान
Advertisement

  • Hindi News
  • National
  • Lok Sabha Election Date Schedule 2024 All Update; EC Voting Guidelines | Lok Sabha Chunav Time Table

नई दिल्ली2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार को ऐलान हो गया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे।

लोकसभा के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

इलेक्शन शेड्यूल में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 सीटें हो गई है। इसकी वजह मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट में 28 विधानसभा सीटें है। 15 विधानसभा सीटों में 19 अप्रैल को और 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

विधानसभा चुनाव की पूरी खबर पढ़ें…

इलेक्शन शेड्यूल में 543 की जगह 544 सीटें क्यों हैं?

मणिपुर में 2 लोकसभा सीटें- इनर मणिपुर और आउटर मणिपुर हैं। इनर मणिपुर में 19 अप्रैल को और आउटर मणिपुर में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को चुनाव होंगे।

आउटर मणिपुर में कुल 28 विधानसभा सीटें आती हैं। इनमें से 15 सीटों पर 19 अप्रैल को लोकसभा के लिए मतदान होगा। इसमें हेइरोक, वांगजिंग तेन्था, खंगाबोक, वबागाई, ककचिंग, हियांगलाम, सुगनू, चंदेल (एसटी), सैकुल (एसटी), कंगपोकपी, सैतु (एसटी), हेंगलेप (एसटी), चुराचांदपुर (एसटी), सैकोट (एसटी), और सिंघाट (एसटी) शामिल हैं।

इसके अलावा, आउटर मणिपुर की बाकी 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा। ये हैं जिरीबाम, तेंगनौपाल (एसटी), फुंगयार (एसटी), उखरुल (एसटी), चिंगाई (एसटी), करोंग (एसटी), माओ (एसटी), तडुबी (एसटी), तामेई (एसटी), तामेंगलोंग (एसटी), नुंगबा (एसटी), टिपाईमुख (एसटी), और थानलॉन (एसटी)।

इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव में भी ऐसा ही हुआ था। इसलिए इलेक्शन शेड्यूल के सभी 7 फेज में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 सीटें हो गई।

CEC की पार्टियों को नसीहत-दुश्मनी जमकर करो, लेकिन गुंजाइश रहे

चुनाव आयोग ने शनिवार 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। 2 घंटे ज्यादा चली प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने इलेक्शन शेड्यूल बताने से पहले कई डेटा जैसे देश में वोटर्स, फर्स्ट टाइम वोटर्स बताए। चुनाव में सिक्योरिटी की बात की। साथ ही राजीव कुमार ने शायरी के माध्यम से पार्टियों को नसीहत भी दी। बशीर बद्र के श़ेर के जरिए उन्होंने कहा कि दुश्मनी जमकर करो, लेकिन गुंजाइश रहे…।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने EVM पर उठाए गए सवालों का जवाब भी शायरी से ही दिया। उन्होंने कहा कि वफ़ा खुद से नहीं होती, ख़ता ईवीएम की कहते हो। पूरी खबर पढ़ें

सभी राज्यों का फेजवाइस वोटिंग शेड्यूल

चुनाव के ऐलान से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

लोकसभा चुनाव, 46 दिन में 7 फेज:पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को; नतीजे 4 जून को, आचार संहिता लागू

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का शनिवार को ऐलान हो गया। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे। पूरी खबर पढ़ें

राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों में मतदान

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है। राजस्थान में 2 चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी, वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लग गई है। 4 जून को चुनाव के परिणाम आएंगे। 2019 में भी राजस्थान में दो चरणों में चुनाव हुए थे। पूरी खबर पढ़ें
MP की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में चुनाव:भोपाल में 7 मई, इंदौर सीट पर 13 मई को वोटिंग, 4 जून को काउंटिंग

देश में लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। 4 जून को काउंटिंग होगी। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों के लिए 4 चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 19 अप्रैल को 6 सीट, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 7 सीट, तीसरे चरण में 7 मई को 8 सीट और चौथे चरण में 13 मई को 8 सीटों पर वोटिंग होगी। मध्यप्रदेश में इस बार 5 करोड़ 63 लाख 40 हजार 64 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पूरी खबर पढ़ें

MP में पिछले 3 लोकसभा चुनावों का एनालिसिस:भाजपा 15% वोट शेयर बढ़ाकर 16 से 28 सीट पर पहुंची; कांग्रेस का 6% घटा, 1 पर सिमटी

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा कर दी है। मध्यप्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव होंगे, लेकिन इससे पहले ये जानना दिलचस्प होगा कि बीते 3 लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश में क्या सीन रहा है? दैनिक भास्कर ने जाना कि इन तीनों चुनाव में हर सीट पर कैसे तस्वीर बदली? भाजपा इन 15 सालों में कैसे 16 से बढ़कर 28 सीटों पर काबिज हुई? 2009 में 12 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 2019 में कैसे 1 सीट पर सिमटकर रह गई? पूरी खबर पढ़ें

बिहार की 40 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग:पटना की दोनों सीटों पर 1 जून, मुजफ्फरपुर में 20 मई और भागलपुर में 26 अप्रैल को वोटिंग

बिहार में लोकसभा की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होगा। पिछली बार सात चरणों में ही वोटिंग हुई थी। इस बार सिर्फ तारीखें बदली हैं, हर फेज की सीटें वही हैं। चार जून को रिजल्ट आएगा। पूरी खबर पढ़ें झारखंड में चार चरणों में चुनाव..चौथे फेज से वोटिंग:रांची, जमशेदपुर में 25 मई को मतदान; गांडेय उपचुनाव में 5वें चरण में डाले जाएंगे वोट चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया है। देश में 7 और झारखंड में 4 चरणों में चुनाव होंगे। शुरुआत के तीन फेज में प्रदेश में कोई वोटिंग नहीं है। चौथे चरण 13 मई से झारखंड में मतदान शुरू होगा। चौथे चरण 13 मई को राज्य की कुल 4 सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं 5वें फेज 20 मई को 3 सीट पर वोट डाले जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें

छत्तीसगढ़ में 19, 26 अप्रैल और 7 मई को वोटिंग:11 सीटों पर 3 चरणों के लिए मतदान, देश में 7 चरणों में चुनाव; 4 जून को नतीजे

लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है। छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए 3 चरणों में मतदान होगा। वहीं 7 चरणों में देश की 543 सीटों पर वोटिंग होगी। इसमें 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। पूरी खबर पढ़ें

यूपी में 7 फेज में 46 दिन होंगे चुनाव:सबसे ज्यादा 5वें और 6वें चरण में 14-14 सीटों पर वोटिंग; पश्चिम से होगी शुरुआत

यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर 7 फेज में चुनाव होंगे। पहले फेज का नामांकन 27 मार्च को और वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। जबकि आखिरी फेज का नामांकन 14 मई और वोटिंग 1 जून को होगी। नतीजे 4 जून को आएंगे। सबसे ज्यादा 5वें और 6वें चरण में 14-14 सीटों पर वोटिंग होगी। सबसे कम पहले फेज में 8 सीटों पर मतदान होंगे। पूरी खबर पढ़ें

हरियाणा की 10 सीटों पर एक ही दिन वोटिंग:1.98 करोड़ वोटर चुनेंगे नए सांसद; खट्‌टर वाली सीट पर भी उपचुनाव, CM सैनी लड़ेंगे

हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। काउंटिंग 4 जून को होगी। नामांकन की शुरुआत 29 अप्रैल से होगी। नामांकन का अंतिम दिन 6 मई रहेगा। 9 मई तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें

पंजाब-चंडीगढ़, हिमाचल में आखिरी चरण में चुनाव:सभी 18 सीटों पर एक ही दिन वोटिंग; हिमाचल में 6 बागी MLA की सीटों पर उसी दिन उपचुनाव

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंजाब की 13 सीटों, चंडीगढ़ की एक सीट और हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। काउंटिंग 4 जून को होगी। वहीं, हिमाचल में कांग्रेस विधायकों के बागी होने के बाद खाली घोषित की जा चुकी 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी 1 जून को ही होगा। तीनों जगह नामांकन की शुरुआत 7 मई से होगी। 14 मई तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ें

.

.

Advertisement