लोकसभा चुनाव- 40% तक बढ़ेगी प्राइवेट हेलिकॉप्टर्स की मांग: किराया ढाई लाख तक बढ़ सकता है; कम वक्त में दूर-दराज तक पहुंचने हेलिकॉप्टर पहली पसंद

2
लोकसभा चुनाव- 40% तक बढ़ेगी प्राइवेट हेलिकॉप्टर्स की मांग:  किराया ढाई लाख तक बढ़ सकता है; कम वक्त में दूर-दराज तक पहुंचने हेलिकॉप्टर पहली पसंद
Advertisement

  • Hindi News
  • National
  • Loksabha Election 2024 | Demand For Private Jets Helicopters Likely To Rise Up To 40 Percent During Polls

नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश में लोकसभा चुनाव की तैयारियां चल रही हैं। BJP, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टियों अपने उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर रही हैं। वहीं उद्योग विशेषज्ञों का मानना है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में चार्टर्ड विमानों और हेलिकॉप्टरों की मांग पिछले चुनावों की तुलना में 40% तक बढ़ने की उम्मीद है।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिक्स्ड-विंग प्लेन की तुलना में हेलिकॉप्टरों की डिमांड ज्यादा होगी, क्योंकि हेलिकॉप्टर कम समय में ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों तक पहुंच सकते हैं।

जितनी उपलब्धता उससे ज्यादा होगी मांग
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक प्राइवेट कंपनी क्लब वन एयर के CEO राजन मेहरा ने बताया कि प्राइवेट प्लेन की मांग तेजी से बढ़ेगी और यह मांग चार्टर्ड प्लेन और हेलिकॉप्टरों की उपलब्धता से ज्यादा होने की उम्मीद है। चार्टर्ड प्लेन और हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति सीमित है। बढ़ती मांग के कारण कुछ कंपनियां आम चुनावों के दौरान चार्टर्ड विमान और हेलिकॉप्टर पट्टे पर लेंगे, जिसके लिए आने वाले दिनों में तारीखों की घोषणा होने की उम्मीद है।

भारतीय चुनाव आयोग (ECI) को सौंपे गए 2019-20 के लिए पार्टी के एनुअल ऑडिट अकाउंट रिपोर्ट के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा ने विमान/हेलिकॉप्टर पर कुल 250 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए थे। जबकि इसी समय में कांग्रेस पार्टी ने 126 करोड़ रुपए चुनावों में खर्च किए थे। पार्टी ने हेलिकॉप्टर खर्चों की अलग से डीटेल नहीं दी थी।

30 से 40% बढ़ेगी मांग, किराया भी होगा महंगा
बिजनेस एयरक्राफ्ट ऑपरेटर्स एसोसिएशन (BAOA) के मैनेजिंग ऑपरेटर कैप्टन आरके बाली ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान निजी चार्टर्ड प्लेन और हेलिकॉप्टरों की मांग पिछले चुनाव की तुलना में 30 से 40% बढ़ने की उम्मीद है।

चार्टर्ड प्लेन और हेलिकॉप्टर सर्विस प्रति घंटे के हिसाब से पैसा लेती है। विशेषज्ञों की राय है कि चार्टर्ड प्लेन के लिए कीमतें 4.5 लाख से 5.25 लाख रुपए प्रति घंटे के बीच हो सकती हैं। वहीं, एक हेलिकॉप्टर के लिए प्रति घंटे का चार्ज करीब 1.5 लाख रुपए होता है, कुछ मामलों में प्रति घंटा दरें 3.5 लाख रुपए तक भी पहुंच रही हैं।

नॉन शेड्यूल्ड का रोल अहम होगा
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2023 के आखिरी में 112 नॉन शेड्यूल्ड ऑपरेटर (NSOP) थे। NSOP ऐसी संस्थाएं हैं जिनका कोई विशेष निर्धारित कार्यक्रम नहीं होता है और जरूरत पड़ने पर उड़ान भरती हैं। इनके पास हेलिकॉप्टरों समेत लगभग 450 विमान होने का अनुमान है। इन ऑपरेटरों के पास 3 से 37 तक बैठने की क्षमता वाले प्लेन और हेलिकॉप्टर हैं।

DGCA के आंकड़ों के अनुसार इनके पास फाल्कन 2000, बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000, ट्विन ओटर डीएचसी-6-300, हॉकर बीचक्राफ्ट, गल्फस्ट्रीम जी-200 और सेसना साइटेशन 560XL शामिल हैं।

लोकसभा 2024 में 1.20 लाख करोड़ खर्च होने का अनुमान
चुनाव विश्लेषक एन भास्कर राव के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कुल खर्च करीब 1.20 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि अकेले 2024 के लोकसभा चुनाव खर्च में लगभग एक लाख बीस हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें से भारतीय चुनाव आयोग (ECI) का मुश्किल से 20% खर्च होने का अनुमान है।

.

.

Advertisement