Advertisement
लुधियाना21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लुधियाना के मुंडियां इलाके में NCB अधिकारी जिम का सामान कब्जे में लेते हुए।
पंजाब के लुधियाना में शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी गुरमेल सिंह गैरी की जिम पर रेड की। चंडीगढ़ से टीम GTB नगर, 33 फूटा रोड, मुंडियां कलां में रेड करने पहुंची। टीम ने करीब 37 लाख का सामान जब्त किया है।
टीम के मुताबिक, गैरी पहले से नशा तस्करी में मामले में शामिल
.
Advertisement