लालच बनी आफत:: एक किलो सोने के सिक्के गिरवी रखने का झांसा देकर डॉक्टर से ठग लिए 40 लाख रुपए

113
Quiz banner
Advertisement

 

विश्वास जताने के लिए तीन सोने के सिक्के असली दिए थे, सुनार से चेक कराने पर वह असली मिले, इसके बाद नोएडा बुलाकर की ठगी

सोने का लालच करना एक डॉक्टर पर भारी पड़ गया। ठग ने उन्हें एक किलो सोने के सिक्के देने का झांसा देकर 40 लाख रुपए ठग लिए। खास बात यह है कि ठग ने डॉक्टर पर विश्वास जताने के लिए तीन असली सिक्के दिए थे। सुनार से जांच कराने पर वह असली थे। अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

उदयपुर में कन्हैया की हत्या पर सफीदों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की क्या है प्रतिक्रिया… देखिए लाइव…

ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी डॉ. निशांत महाजन ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह घर पर ही मन्नत नाम से क्लीनिक चलाते हैं। एक दिन उनकी क्लीनिक पर शंकर नाम का एक मरीज आया था और दवाई लेकर चल गया। दो दिन के बाद वह दोबारा दवा लेने अपने मां और पिता के साथ आया। उसे चेक किया और दवा जारी रखने के लिये कहा, तब शंकर और उसके परिवार ने बताया कि उन्हें पैसों की शख्त जरूरत है। डॉक्टर ने कहा कि वह केवल इलाज कर सकते हैं। पैसों के मामलें में कोई मदद नहीं कर सकते।

राज्यसभा सांसद व आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी बोले:: प्रदेश में मंत्री से लेकर संतरी तक भ्रष्टाचार में संलिप्त, भ्रष्टाचारियों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर आप लड़ेगी निगम चुनाव

तब ठगों ने पैसे के बदले सोने के सिक्के गिरवी रखने की बात कही। ठगों ने डॉक्टर से कहा कि उनके पुरखों को खुदाई में 5-6 किलो के सोने के सिक्के मिले थे। कई बार निवेदन करने के बाद डॉक्टर ने उनसे एक दो सिक्के देने को कहा। ठगों ने उन्हें दो बार में तीन सिक्के दे दिए। जब उसे सुनार से चेक कराया तो असली मिला। इससे डॉक्टर को यकीन हो गया। इसके बाद ठगों ने उन्हें 40 लाख रुपए लेकर सेक्टर 59 नोएडा मेट्रो स्टेशन के पास बुलाया और कहा कि वह यहां एक साइट पर काम कर रहा है। डॉक्टर ने अपने और दोस्तों के पैसे उधार लेकर 40 रुपए लेकर उसे देने नोएडा पहुंच गए। वहां ठग शंकर व उसके पिता मिले।

IPhone के 15 साल: Apple Exec ने सैमसंग को “रिपिंग ऑफ” iPhone टेक के लिए स्लैम किया

शंकर ने गुलाबी रंग की थैली मे सोने के करीब एक किलो सिक्के दिये। बदले में डॉक्टर ने ठग शंकर को काल रंग के बैग में 40 लाख रूपये नगद दे दिये। घर जाकर जब सिक्के को लेकर सुनार से चैक करवाया तो सुनार ने उसे नकली सोने का बताया। डॉक्टर ने शंकर के मोबाइल पर फोन मिलाया तो नंबर बन्द मिला। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

 

खबरें और भी हैं…

.

डेल ने नए डेल लैटीट्यूड लैपटॉप और प्रिसिजन मोबाइल वर्कस्पेस लॉन्च किए: मूल्य, विशिष्टताएं और बहुत कुछ
.

Advertisement