लाठी-डंडों से किया हमला, मामला दर्ज

118
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,       पिल्लूखेडा पुलिस ने लाठी-डंडों से हमला करने का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दिए ब्यान में गांव गांगोली निवासी सत्यनारायण ने कहा कि दोपहर के समय बिजली की डोरी को लेकर गांव के शमशेर व उसके परिवार के साथ कहासुनी हो गई थी।
इसी कहासुनी को लेकर उसी दिन रात 9 बजे शमशेर, उसकी पत्नी सुनीता, उसके बेटे कमल व राजू मेरे प्लाट में लाठी व डंडे लेकर आए और मेरे ऊपर हमला बोल दिया। इस हमलेे में मेरे सिर व शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं। मैंने बचाओ बचाओ का शोर किया तो वहां पर लोगों को आता देखकर सभी आरोपी मौके  से भाग गए और जाते-जाते मुझे जान से मारने की धमकी दे गए। परिवार के लोगों ने मुझे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। ब्यान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादस की धारा 323, 452, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement