लकडिय़ां बीनने गई महिला के कान से बालियां छिनने के मामला

141
Advertisement

अज्ञात युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

एस• के• मित्तल 
सफीदों,          नगर के हाट रोड़ स्थित तीन नंबर राजबाहे के पास लकडिय़ां बीनने गई एक बुजुर्ग महिला के कानों से मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात युवक द्वारा बालियां छीने ले जाने के मामले में सफीदों पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सफीदों पुलिस को दी शिकायत में गांव बहादुरपुर निवासी रोशनी ने कहा कि वह दोपहर को अपनी जेठानी के साथ सुखी लकडिय़ां बीनने राजबाहा नम्बर 3 पर आई हुई थी। जब हम लकड़ी लेकर वापिस चलने लगी तो एक युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया। आते ही वह हमारे को धमकाने लग गया और कहने लगा कि तुमने सरकारी पेड़ काटे है, इसका जुर्माना दो। जिस पर हमने कहा कि हमने तो नीचे गिरी हुई सुखी लकडिय़ा ली है। उसके बाद वह हमारे साथ गाली-गलौच करने लग गया।
जुर्माने के लिए मेरे कान में पहनी बाली मांगने लग गया। जब मैने इसका विरोध किया तो मेरे साथ मार-पिटाई करने लग गया और मेरे को नीचे गिराकर मेरे कान की बाली छीन ली और मेरे को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ भादस की धारा 379 बी व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement