रोहतक में मच्छरों का प्रकोप: घर-घर पैदा हुआ खतरा, पिछले साल से ज्यादा मिला लार्वा, 24 घंटे में 4 डेंगू मरीज मिले

 

गांव आंवल के ईंट भट्‌ठे पर जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम

हरियाणा के रोहतक में लगातार मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा। घर-घर पैदा लापरवाही के कारण खतरा पैदा हो रहा है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक जगह पर मच्छर को लार्वा मिला है। हालांकि अभी इस वर्ष का एक माह अभी भी शेष है। जिससे साफ है कि मच्छर जनित बीमारियों का खतरा अधिक रहा है।

रोहतक में मच्छरों का प्रकोप: घर-घर पैदा हुआ खतरा, पिछले साल से ज्यादा मिला लार्वा, 24 घंटे में 4 डेंगू मरीज मिले

जिलेभर में इस वर्ष अभी तक 5837 जगहों पर मच्छर का लार्वा मिला है। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा नोटिस थमाया गया। जबकि बीते 24 घंटे की बात करें तो 14 स्थानों पर मच्छर का लार्वा मिलने पर नोटिस थमाए गए। जबकि पिछले वर्ष में 5722 जगहों पर मच्छर का लार्वा मिला था, जिन्हें नोटिस थमाया गया।

216 हुए डेंगू मरीज
जिले में अभी तक 216 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 4 नए डेंगू पॉजिटिव मिले। जिनमें से एक सनसिटी में, एक काठमंडी में, एक सैनिक कॉलोनी में और एक सेक्टर-2 में मिला है। जबकि पिछले वर्ष की बात करें तो 469 डेंगू के मरीज मिले थे। पिछले वर्ष के मुकाबले डेंगू के मरीज कम जरूर हैं, लेकिन अभी भी मिल रहे मरीज को लेकर सावधानी जरूरी है।

हरियाणा में बच्चे का पुलिस को फोन: हैलो अंकल, मेरी मां के पेट में चाकू लग गया है, उसे बचा लो

ये बरतें सावधानी
– अपने आसपास पानी को खड़ा ना रहने दें
– पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहे, बाहर आने-जाने पर विशेष ध्यान रखे
– जहां पानी खड़ा हो उसमे काला तेल डाल दें
– कूलर को खाली करे और उसे कपड़े से साफ करके एक तरफ रखवा दें
– फ्लॉवर पोट, पक्षियों के लिए रखे बर्तन, फ्रीज की ट्रे आदि को समय-समय पर खाली करते रहें

डेंगू के लक्षण
-सिर दर्द
-मांसपेशियों, हड्डियों और जोड़ों में दर्द
-जी मिचलाना
-उल्टी आना
-आंखों के पीछे दर्द
-ग्रंथियों में सूजन
-त्वचा पर लाल चतके होना

 

खबरें और भी हैं…

.फतेहाबाद में 18 केंद्रों पर होगी HTET: DC ने बैठक में की तैयारियों की समीक्षा; 3-4 दिसंबर को होंगे पुख्ता प्रबंध

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *