रोहतक में पटरी से उतरी मालगाड़ी: दिल्ली-बठिंडा मार्ग पर 6 डिब्बे पलटे, ट्रैक हुआ क्षतिग्रस्त; ठीक करने में जुटे कर्मचारी

 

 

हरियाणा के रोहतक में गांव समर गोपालपुर के पास मालगाड़ी के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। जिसके कारण रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। डिब्बे उतरने की वजह से दिल्ली की ओर आने-जाने वाली रेल गाड़ियों प्रभावित हो गई।

इगा स्वोटेक की पूर्णतावाद और ऑस्ट्रेलियन ओपन में जानने के लिए और भी बहुत कुछ

रोहतक के गांव समर गोपालपुर के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी के डिब्बे।

आसपास के गांवों के लोग पहुंचे
सूचना मिलते ही रेलवे विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू कर दिया। मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना पाकर आसपास के गांवों के काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।

रोहतक के गांव समर गोपालपुर के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी

रोहतक के गांव समर गोपालपुर के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी

दिल्ली-बठिंडा की ट्रेनें हुई प्रभावित
जिस ट्रैक पर मालगाड़ी पलटी है, वह दिल्ली से बहादुरगढ़ व रोहतक होते हुए आता है। यहां से जींद होते हुए नरवाना, टोहाना व जाखल होते हुए बठिंडा की तरफ जाता है। यहां पर डबल ट्रैक बनाया हुआ है। मालगाड़ी के डिब्बे उतरने के कारण एक ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ है। जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।

भारत बनाम श्रीलंका तीसरा वनडे संभावित प्लेइंग इलेवन टिप-ऑफ: क्या वाशिंगटन सुंदर को मौका मिलेगा? IND के लिए गेंदबाजी विभाग में कार्ड में बदलाव

रोहतक के गांव समर गोपालपुर के पास पटरी से मालगाड़ी उतरने के बाद मरम्मत कार्य करते कर्मचारी व मौके पर पहुंचे लोग

रोहतक के गांव समर गोपालपुर के पास पटरी से मालगाड़ी उतरने के बाद मरम्मत कार्य करते कर्मचारी व मौके पर पहुंचे लोग

मरम्मत में जुटे रेलवे कर्मचारी
रोहतक रेलवे स्टेशन के SS बीएस मीना ने कहा कि रेलवे कर्मचारी ट्रैक को ठीक करने का काम कर रहे हैं। साथ ही पटरी से उतरे डिब्बों को हटाकर साइड किया जा रहा है ताकि अन्य ट्रेनों के लिए रास्ता बनाया जा सके। जल्द ही ट्रैक ठीक कर दिया जाएगा।

 

खबरें और भी हैं…

.
हवा को दूषित करने वालों की मिलेगी जानकारी: 3 शहरों में लोकल पोल्यूटेंट पर होगी स्टडी; अभी तक दिल्ली, कानपुर में ही हुआ अध्ययन

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *