एसपी हिमांशु गर्ग
हरियाणा के रोहतक से होकर गुजारने वाले डाक कांवड़ लाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रोहतक पुलिस ने रुट एडवाइजरी जारी की है। सुविधा को देखते हुए 9 जगहों पर नाकाबन्दी कर पुलिस बल तैनात किया गया है। हरिद्वार (उत्तर प्रदेश) से श्रद्धालु डाक कांवड़ लेकर जिला रोहतक की सीमा के अन्दर से होते हुए काफी संख्या में गुजरते है। डाक कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए डाक कांवड़ के लिए अलग से रूट तय किया गया है।
डाक कांवड़ यात्री तय किए रूट पर ही सफर करते हुए अपने गंतव्य तक पहुंचे। कानून एवं यातायात व्यवस्था को मद्देनजर किसी भी डाक कांवड़ यात्री को रोहतक शहर के अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। आमजन व डाक कांवड़ यात्रियों को जाम का सामना ना करना पडे़ इसके लिए डाक कांवड़ के लिए विशेष रुट तैयार किया गया है। रोहतक शहर से होकर जाने वाले सभी डाक कावड गोहाना आउटर बाईपास से होते हुए तय किए गए रुट पर अपनी यात्रा करें।
शहर के अंदर भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक
एसपी हिमांशु गर्ग ने कहा कि कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रोहतक शहर के अंदर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई है। भारी वाहन भी रोहतक शहर के आउटर बाईपास से होते हुए अपने गंतव्य की तरफ जाएंगे। इस संबंध में 10 पीसीआर/ईआरवी के रुटों में विशेष रुप से बदलाव करते हुए डाक कांवड़ यात्रा रुटों पर लगाया गया है। सभी प्रभारी थाना व एसएचओ ट्रैफिक को आदेश दिए गए है कि अपने अधीनस्थ एरिया मे गश्त करेंगे।
विशेष रूप से डाक कांवड़ के लिए रूट
1. कलानौर, भिवानी व दादरी की तरफ जाने वाले कांवड़ यात्रियों के लिए : डाक कांवड़ यात्री गोहाना से रूखी, गांव घिलौड़ कलां, जसिया, ब्राह्मणवास, मकड़ौली टोल प्लाजा, आउटर बाईपास गोहाना गोल चक्कर, टी-प्वाईंट नजदीक बलराज कुंडू फार्म हाउस, जीन्द बाईपास चौक, हिसार बाईपास चौक, आईडीसी चौक, भिवानी रोड होते हुए कलानौर, भिवानी व दादरी जाएंगे।
2. महम की तरफ जाने वाले डाक कांवड़ यात्री आउटर बाईपास गोहाना गोलचक्कर से होते हुए बलराज कुंडू फार्म हाउस, जींद बाईपास से हिसार रोड होते हुए अपने-2 गंतव्य तक पहुंचेगे।
3. डीघल, बेरी व झज्जर की तरफ जाने वाले डाक कांवड़ यात्री गोहाना बाईपास गोल चक्कर से होते हुए सनसिटी रोड, महेन्द्रा मॉडल स्कूल, जाट भवन, दिल्ली बाईपास, एक रुपया चौक (झज्जर चौक) होते हुए अपने गंतव्य तक जाएंगे।
4. खरखौदा से सांपला-झज्जर की तरफ जाने वाले डाक कांवड़ यात्री गांव नया बांस पुल के ऊपर से होते हुए सांपला और झज्जर की तरफ जाएंगे।
.
अमेरिकी अदालत के फैसले के बाद माइक्रोसॉफ्ट-एक्टिविज़न डील को अमेरिकी नियामक द्वारा चुनौती दी जाएगी –