श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के टूटे हुए दानपात्र को देखते हुए
रोहतक के गुरुनानकपुरा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। जिन्होंने मंदिर में जमकर उत्पात बचाया और तोड़फोड़ भी की। इसके बाद आरोपी बदमाश मंदिर में आए दान को चोरी करके फरार हो गए। वारदात को अंजाम देने के लिए 3 युवक रात को आए और वारदात के बाद भाग गए। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी।
रोहतक का मंदिर चोरों का टारगेट: पहले की तोड़फोड़ फिर चोरी कर ले गए दान, रात को घुसे तीन युवक
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का टूटा हुआ दरवाजा व पड़े पत्थर
गुरुनानकपुरा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि पहले भी उनके मंदिर में चोरी हो चुकी है। बार-बार चोरों द्वारा मंदिर को निशाना बनाया जा रहा है। पहले हुई चोरी की भी शिकायत पुलिस को दी गई थी। अब फिर से रात को बदमाशों ने मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर के टूटा हुआ दानपात्र
पत्थरों से तोड़ा मंदिर का दरवाजा
प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि रात को करीब 3 युवक आए। उन्होंने आसपास देखा और मौका लगाकर पत्थरों से मंदिर का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद वे अंदर घुस गए। वहीं आरोपियों ने मंदिर के अंदर दानपात्र व अन्य सामान की भी तोड़फोड़ की। दानपात्र में रखे हुए रुपए लेकर आरोपी युवक वहां से फरार हो गए। जब सुबह इसका पता लगा तो उन्होंने अपने स्तर पर जांच के बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।
.