रेवाड़ी में मैटल व्यापारी का मर्डर: जमीन में 4 फीट शव गाड़कर डाल दिया फर्श; तीनों आरोपी अरेस्ट

115
Quiz banner
Advertisement

5 दिन पहले लापता हुए अलवर के मैटल व्यापारी की मौत का राज आखिरकार खुल ही गया। व्यापारी को किसी और ने नहीं, बल्कि रेवाड़ी में रहने वाले एक व्यापारी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतारा और उसके शव को अपने ही गोदाम में 4 फीट का गड्डा खोदकर दबा दिया। इतना ही नहीं उसके ऊपर रोड़ियों का फर्श भी डाल दिया। सोमवार को रेवाड़ी पुलिस ने शव को जमीन से निकाला। साथ ही तीनों आरोपियों को भी अरेस्ट कर लिया।

गन्नौर में स्वतंत्रता दिवस प्रोग्राम में चले ईंट-डंडे: MLA की मौजूदगी में 2 निजी स्कूलों के छात्रों में टकराव; भगदड़ मचने से कई घायल

गोदाम में जमीन के नीचे दबे शव को निकालती पुलिस।

मिली जानकारी के अनुसार, अलवर शहर की स्कीम नंबर-2 में रहने वाले मंगत अरोड़ा (50) मैटल का व्यापार करते थे। 10 अगस्त को मंगत अरोड़ा रेवाड़ी में अपने साथी व्यापारी अंकित भालिया से पैसे लेने के लिए निकला था। परिवार के मुताबिक अंकित भालिया से 35 लाख रुपए का लेने थे और इसी सिलसिले में रेवाड़ी पहुंचे थे, लेकिन उसके बाद वापस घर नहीं लौटे। परिजनों ने उसी दिन अलवर में गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। अलवर पुलिस ने जीरो एफआईआर काट कर रेवाड़ी भेज दी। शुरूआत में रेवाड़ी पुलिस ने ढीला रवैया अपनाया।

गोदाम के बाहर एकत्रित लोगों की भीड़।

गोदाम के बाहर एकत्रित लोगों की भीड़।

गला दबाकर मारा और फिर दबा दिया

आरोप है कि 10 अगस्त को मंगल अरोड़ा को अंकित भालिया पैसे देने की बात कहकर रेवाड़ी के दिल्ली रोड स्थित उत्तम नगर में ले गया। वहां उसे कुर्सी पर बैठा दिया और फिर साजिश के तहत अपने दो साथियों के साथ मिलकर तार से गला दबाकर हत्या कर दी। उसी दिन पूरी प्लानिंग के साथ तीनों आरोपियों ने मंगत के शव को गोदाम में ही गड्‌डा खोदकर गाड़ दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने रोड़िया डालकर उस पर फर्श भी डलवा दिए। इसके बाद आरोपी व्यापारी ने मंगत अरोड़ा को लेकर झूठी जानकारी दी कि वह 12 लाख रुपए लेकर उसके यहां से गया है। इसके बारे में उसे कुछ नहीं पता।

 

अंबाला में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों पर फिरा पानी: आयोजन स्थल पर भरा पानी; निकालने के लिए कर्मचारियों की करनी पड़ी रात काली

शव को लेकर जाते हुए।

शव को लेकर जाते हुए।

3 लाख रुपए में तैयार किए साथी
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया कि आरोपी अंकित भालिया ने अपने दो साथियों मनोज व एक अन्य को 3 लाख रुपए में मंगत अरोड़ा की हत्या करने के लिए तैयार किया था। इसके बाद मंगल अरोड़ा की पूरी प्लानिंग के साथ हत्या कर दी और फिर मोबाइल भी गुम कर दिया। रविवार की रात मंगत अरोड़ा का मोबाइल फोन गुरुग्राम में पड़ा मिला। जिस व्यक्ति ने मोबाइल चालू किया। उसे पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया। इसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया। पुलिस ने आरोपी अंकित भालिया को पंजाब के लुधियाना शहर से गिरफ्तार कर लिया। इतना ही नहीं मनोज व उसके एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

खबरें और भी हैं…

.सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल सफीदों की तरफ से आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं…

.

Advertisement