रेवाड़ी में चोरों ने घर में लगाई सेंध: 45 हजार कैश और सोना-चांदी के आभूषण चोरी; कमरे के बाहर लगा दी कुंडी

 

 

बावल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी चोर पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

रेवाड़ी जिले के गांव शाहपुर में चोरों ने एक घर में सेंध लगाते हुए 45 हजार कैश और सोना-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। चोरी के वक्त परिवार घर में ही थी, लेकिन चोरों ने बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी। बावल थाना पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

शिक्षकों की समस्या: ट्रांसफर लिस्ट रिवाइज होने से पोर्टल पर आया गैप, ज्वाॅइन नहीं कर पा रहे शिक्षक

मिली जानकारी के अनुसार, बावल कस्बा के गांव शाहपुर निवासी बिरेन्द्र सिंह परिवार सहित अपने भाई शमशेर सिंह के घर पर सोया हुआ था। रात 2 बजे उनकी पत्नी सरला देवी शौच जाने के लिए उठी तो उनके कमरे के बाहर कुंडी लगी मिली। उसने तुरंत सुरेन्द्र को जगाया। इसके बाद धक्का मारकर बड़ी मुश्किल से दरवाजा खोला तो अन्य कमरों के दरवाजे खुले मिले।

कमरे में जाकर चैक किया तो सारा सामान बिखरा मिला। साथ ही एक कमरे में रखी 45 हजार रुपए की नकदी, 2 जोड़ी पाजेब, एक सोने का लॉकेट व एक अगुंठी, सोने का मंगलसूत्र, सोने की चैन नहीं मिली। सुरेन्द्र सिंह ने चोरी की सूचना तुरंत अपने भाई शमशेर को दी। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बावल थाना पुलिस ने बारीकी से जांच की और चोरी का केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.सिरसा में SP ऑफिस पहुंचे 2 गांवों के ग्रामीण: दहेज की भेंट चढ़ी बेटी के हत्यारोपाी ससुरालजनों की गिरफ्तारी की मांग

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!