रेवाड़ी के IGU में विरोध-प्रदर्शन आज: यूनिवर्सिटी में उम्र की सीमा तय करने का विरोध; शिक्षा बचाओ कमेटी देगी धरना

आईजीयू के गेट पर सुबह 10 बजे शिक्षा बचाओ कमेटी के सदस्य धरना देने पहुंचेंगे।

हरियाणा में रेवाड़ी के मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी (IGU) में 50 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए शिक्षा प्राप्ति का दरवाजा बंद करने का अब खुलकर विरोध होना शुरू हो गया है। सोमवार को शिक्षा बचाओ कमेटी की तरफ से इस फैसले के विरोध में यूनिवर्सिटी गेट पर धरना दिया जाएगा।

रेवाड़ी के IGU में विरोध-प्रदर्शन आज: यूनिवर्सिटी में उम्र की सीमा तय करने का विरोध; शिक्षा बचाओ कमेटी देगी धरना

कमेटी के सदस्यों ने बताया कि ये धरना आईजीयू के ततारपुर साइड वाले गेट पर दिया जाएगा। कमेटी के प्रवक्ता कामरेड राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन में कमेटी संयोजक रणधीर सिंह कापड़ीवास के मागदर्शन में धरना दिया जाएगा।

कामरेड ने कहा कि यूनिवर्सिटी ज्ञान का केन्द्र होती है और ज्ञान लेने के लिए कोई उम्र नहीं होती। परंतु आईजीयू प्रबंधन की तरफ से ये जन विरोधो और शिक्षा विरोधी फरमान जारी किया गया है। कामरेड ने कहा कि इस सांकेतिक धरना-प्रदर्शन में क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।

 

खबरें और भी हैं…

.
Follow us on Google News:-

https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMJunvQswqMLUAw?ceid=IN:en&oc=3

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!