रास्ता रोककर चोटें मारने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज

123
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,      सफीदों पुलिस ने रास्ता रोककर चोटे मारने व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया है। सरफाबाद पुलिस चौंकी में दी शिकायत में गांव हरिगढ़ निवासी राजेश ने कहा कि मैं बाईक पर गांव भंभेवा से अपना काम निपटाकर अपने गांव लौट रहा था। जब मैं राजा वाली  सड़क पर गांव सिवानामाल की तरफ निकला ही था कि मेरी मोटरसाइकिल के पीछे से दो लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेरे बराबर में आए।
पीछे बैठे हुए लड़के ने अपने हाथ में लिए डंडे से मेरे कंधे पर अचानक चोट मारी। मैने एकदम से मोटरसाइकिल को रोका तो उन्होंने उतरते ही मेरे ऊपर हमला बोल दिया और कहा कि तेरे को जान से मारेंगे। उसी वक्त गांव सिवानामाल की तरफ से एक कार आ रही थी, जिसको देखकर वे युवक अपनी मोटरसाइकिल पर गांव भंभ्भ्भेवा की तरफ भाग गए। काफी खोजबीन करने के पश्चात पता चला है कि मेरे ऊपर हमला करने वाले युवकों में से एक संजय निवासी गांव नूरन खेड़ा (सोनीपत) का निवासी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक को नामजद करते हुए भादस की धारा 323, 341, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement