राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति की कोर ग्रुप की बैठक में लिए अहम फैसले

एस• के• मित्तल   
सफीदों,     राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति की राष्ट्रीय कोर ग्रुप की बैठक में अनेक अहम फैसले लिए गए। राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट विजयपाल सिंह ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य देशभर से आए कोर ग्रुप सदस्यों से समिति की आगामी रणनीति पर चर्चा करना था। उन्होंने कहा कि संत महापुरुष किसी जाति विशेष व धर्म से नहीं होते, वे समाज और राष्ट्र की धरोहर होते हैं।
वे किसी विशेष समुदाय के लिए नही बल्कि समस्त समाज के लिए पूजनीय व वंदनीय होते हैं। महापुरुषों की ओजस्वी वाणी सर्वसमाज हित में एकता के सूत्र में बांधने और समरसता का वातावरण बनाने का संदेश देती है। हमें महापुरुषों के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए, उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि हमारा अपने महापुरुषों के अनुरूप आचरण और चरित्र होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक देश व समाज में ज्ञान, संस्कृति व व्यवहार रूपी नींव सुदृढ़ नहीं होगी, तब तक एक सर्वविकसित समाज व राष्ट्र की कल्पना अधूरी है। हमारे पास इन महान आत्माओं के विषय में बताने को इतना ज्ञान है, जिससे पूरे समाज को एक नया मार्ग मिल सकता है।
विजयपाल सिंह ने राष्ट्रीय कीर्ति आह्वान समिति के देशभर में होने वाले आगामी कार्यकर्मो के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि समिति आगामी निकट भविष्य मे देशभर में समस्त महापुरुषों के सम्मान में कार्यक्रमों का आयोजन करेगी जिसके तहत महापुरुषों के विचारों के माध्यम से देशभर के युवाओं को एक साथ जोड़ने के लिए प्ररित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये कार्यक्रम जिलास्तर, राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाएं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!