रामनवमी पर 3 मिनट तक होगा रामलला का सूर्य तिलक: बेंगलुरु की कंपनी ने डोनेट किया 1.20 करोड़ का सिस्टम, CBRI रुड़की ने डिजाइन किया – Ayodhya News

5
रामनवमी पर 3 मिनट तक होगा रामलला का सूर्य तिलक:  बेंगलुरु की कंपनी ने डोनेट किया 1.20 करोड़ का सिस्टम, CBRI रुड़की ने डिजाइन किया - Ayodhya News
Advertisement

अयोध्या4 घंटे पहलेलेखक: उज्ज्वल सिंह

  • कॉपी लिंक

रामनवमी पर अयोध्या में विराजमान रामलला का सूर्य तिलक होगा। 3 मिनट तक रामलला के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ेंगी। इसके लिए बेंगलुरु की कंपनी ने अष्टधातु के 20 पाइप से यह सिस्टम तैयार किया है। कंपनी ने 1.20 करोड़ का ये सिस्टम मंदिर को डोनेट किया है।

65 फीट लंबाई के इस सिस्टम में अष्टधातु के 20 पाइप लगाए गए

.

.

Advertisement