जांगिड ब्राहमण महासभा का त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न
एस• के• मित्तल
सफीदों, जांगिड ब्राह्मण महासभा सफीदों का त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें बतौर चुनाव अधिकारी जिला प्रधान कैप्टन हरिओम ने शिरकत की। चुनावी बैठक का संचालन सुमेर चाबरी ने किया। इसके अलावा जींद जांगिड धर्मशाला के प्रधान इंद्रसिंह जांगड़ा व कैशियर सुरेंद्र जांगडा चुनाव सहयोगी रहे। चुनाव में सभी गांवों से लगभग 400 समाज बंधुओं ने भाग लिया।
सफीदों, जांगिड ब्राह्मण महासभा सफीदों का त्रैवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें बतौर चुनाव अधिकारी जिला प्रधान कैप्टन हरिओम ने शिरकत की। चुनावी बैठक का संचालन सुमेर चाबरी ने किया। इसके अलावा जींद जांगिड धर्मशाला के प्रधान इंद्रसिंह जांगड़ा व कैशियर सुरेंद्र जांगडा चुनाव सहयोगी रहे। चुनाव में सभी गांवों से लगभग 400 समाज बंधुओं ने भाग लिया।
इस बैठक में सर्वसम्मति से राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ठ को सर्वसम्मति से प्रधान चुन लिया गया। वहीं नवनियुक्त प्रधान को ही अपनी कार्यकारिणी के गठन का भी अधिकार दिया गया। अपने संबोधन में नवनियुक्त प्रधान राजेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि समाज ने उन्हे यह बहुत बड़ा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका पहला कदम समाज को संगठित करने तथा वंचित साथियों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का होगा।
वे सदैव समाजहित के कार्य करेंगे था समाजसेवा के लिए दिन-रात समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर समाज के पूर्व प्रधान पालेराम, भोपाल, रामधन, राजेंद्र सिंह जांगड़ा, पूर्व पार्षद नरेश जांगडा, नगर पार्षद कृष्ण कुमार जांगड़ा, संजय जांगडा, सोनू बिटानी व संदीप जांगडा मौजूद थे।