एस• के • मित्तल
सफीदों, सरला महिला महाविद्यालय सफीदों में आगामी 27 जुलाई को ब्लॉक सफीदों एवं पिल्लूखेड़ा के 281 नंबरदारो को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा इंडियन बैंक से समझौता किया गया है। जिसके तहत 9 हजार रुपए कीमत तक के मोबाइल फोन नंबरदार खरीद सकेंगे। इसे लेकर नंबरदारो को बैंक द्वारा 9 हजार रुपए तक का ई-कूपन दिया जाएगा।
सफीदों, सरला महिला महाविद्यालय सफीदों में आगामी 27 जुलाई को ब्लॉक सफीदों एवं पिल्लूखेड़ा के 281 नंबरदारो को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए एसडीएम सत्यवान मान ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा इंडियन बैंक से समझौता किया गया है। जिसके तहत 9 हजार रुपए कीमत तक के मोबाइल फोन नंबरदार खरीद सकेंगे। इसे लेकर नंबरदारो को बैंक द्वारा 9 हजार रुपए तक का ई-कूपन दिया जाएगा।
एसडीएम सत्यवान मान ने हिदायत दी कि अपनी-अपनी तहसील के सभी नंबरदार अपने-अपने आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र व मोबाइल फोन 27 जुलाई को सरला महिला महाविद्यालय के हाल सफीदों में साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि सफीदों ब्लॉक मेंं 145 व पिल्लूखेड़ा ब्लॉक में 136 नंबरदार हैं। एसडीएम ने कहा कि यदि कोई नंबरदार 9 हजार रुपए से ज्यादा कीमत के मोबाइल फोन खरीदना चाहता है तो बाकी राशि मौके पर ही अपनी जेब से देनी पड़ेगी।
नंबरदार इस फोन के जरिए संदेश भेजने, फसल खराब होने के फोटो भेजने, इन्हें सर्वर पर अपलोड करने, ई-गिरदावरी में भी मददगार साबित होगा। एसडीएम ने तहसीलदार को इस आयोजन की बेहतरीन तैयारी की हिदायत दी है।