एस• के• मित्तल
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव सिंघाना व मालसिवाना में राजपूत समाज के लोगों ने कैथल प्रतिमा प्रकरण में सरकार की कार्यशैली पर रोष जताते हुए भाजपा नेताओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। लोगों ने भाजपा का पुतला बनाकर इसे आग के हवाले किया।
सफीदों, सफीदों उपमंडल के गांव सिंघाना व मालसिवाना में राजपूत समाज के लोगों ने कैथल प्रतिमा प्रकरण में सरकार की कार्यशैली पर रोष जताते हुए भाजपा नेताओं का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। लोगों ने भाजपा का पुतला बनाकर इसे आग के हवाले किया।
इस मौके पर लोगों ने भाजपा व इसके मुख्यमंत्री मनोहरलाल के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं राजपूत समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं की गांवों में एंट्री बंद का निर्णय लिया। वे हाल ही में कैथल में सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा के अनावरण की प्रक्रिया में सम्राट को गुर्जर कहे जाने का विरोध कर रहे थे। इनका कहना था कि सम्राट मिहिर भोज को हिन्दू सम्राट कहा जा सकता था लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की साजिश लोगों को आपस में लड़ाने की है इसलिए इस विवाद को जन्म दिया गया है।
बता दें कि जिला के सबसे बड़े गांव मुवाना गांव में राजपूत समाज के लोग दो दिन पूर्व इसी मुद्दे पर सरकार विरोधी प्रदर्शन कर चुके हैं।