एस• के• मित्तल
सफीदों, भारत विकास परिषद के तत्वावधान में नगर के पायनियर सीनियर सैंकेडरी स्कूल में सोमवार को राखी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि स्कूल के चेयरमैन नरेश सिंह बराड़ ने शिरकत की। कार्यक्रम का संयोजन परिषद की महिला संयोजिका ऊषा बराड़ ने किया। इस मौके पर पूर्व बीईओ डा. नरेश वर्मा, राजविंद्र कौर, लवप्रीत कौर व रूपिंद्र कौर विशेष रूप से मौजूद थीं। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 115 बच्चों ने भाग लिया और सुंदर-सुंदर राखियां बनाई।
अपने संबोधन में मुख्यातिथि नरेश सिंह बराड़ ने कहा कि भारत त्यौहारों का देश है और उन त्यौहार में राखी का त्यौहार भी अपना अहम स्थान रखता है। यह त्यौहार भाई-बहन के प्यार को समर्पित है। इस दिन भाई अपनी बहन से राखी बंधवाकर उसी रक्षा करने का प्रण लेता है। बच्चों ने इतनी सुंदर-सुंदर राखियां बनाई उसके लिए वे बधाई की पात्र हैं। इस प्रतियोगिता में कक्षा चौथी में प्रथम सुखप्रीत, द्वितीय दीपांसी व रिदम तीसरे स्थान पर रहा। वहीं पांचवी कक्षा में हेमा प्रथम, प्रियंका द्वितीय व गुरकिरत तीसरे स्थान पर रही। छठी कक्षा में आशी प्रथम, देव द्वितीय व वंशिका तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा सातवीं कक्षा के परिणामों में गगनप्रीत प्रथम, अनुराग द्वितीय व वंश तीसरे स्थान पर रहा। सभी विजेता बच्चों को मुख्यातिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया।
Follow us on Google News:-