राउज एवेन्यू कोर्ट में आज के. कविता की पेशी: CBI रिमांड मांगेगी; एजेंसी ने दिल्ली शराब नीति केस में कल तिहाड़ में गिरफ्तार किया था

2
राउज एवेन्यू कोर्ट में आज के. कविता की पेशी:  CBI रिमांड मांगेगी; एजेंसी ने दिल्ली शराब नीति केस में कल तिहाड़ में गिरफ्तार किया था
Advertisement

  • Hindi News
  • National
  • K Kavitha CBI Remand Update; Delhi Liquor Policy Scam Case | Telangana BRS

नई दिल्ली8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

CBI ने के. कविता को दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया है। इससे पहले ED ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

दिल्ली शराब नीति केस से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में CBI आज BRS नेता के. कविता को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। एजेंसी ने गुरुवार (11 अप्रैल) को के. कविता को तिहाड़ जेल में गिरफ्तार किया था, जहां वह मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 26 मार्च से न्यायिक हिरासत में थीं।

CBI कोर्ट में कविता की रिमांड की मांग करेगी। रिमांड मिलने पर कविता को CBI हेडक्वार्टर ले जाया जाएगा, जहां एंटी करप्शन ब्रांच की टीम उनसे पूछताछ करेगी। इससे पहले CBI ने कोर्ट से इजाजत लेकर 6 अप्रैल को तिहाड़ जाकर कविता से पूछताछ की थी।

के कविता से सह-आरोपी बुची बाबू के फोन से बरामद वॉट्सऐप चैट और एक जमीन सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में सवाल-जवाब किए गए थे। आरोप है कि जमीन सौदे के बाद आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था।

CBI ने कविता को IPC की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश), धारा 477-ए (खातों में हेराफेरी) और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा 7 (सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत देने से संबंधित अपराध) के तहत गिरफ्तार किया है।

पिता के. चंद्रशेखर राव के साथ के. कविता।

पिता के. चंद्रशेखर राव के साथ के. कविता।

ED ने 15 को हैदराबाद से कविता को गिरफ्तार किया था
के. कविता तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं। ED ने उन्हें 15 मार्च को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया था। 16 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 23 मार्च तक ED की रिमांड में भेजा था।

कोर्ट ने 23 मार्च को उनकी ED कस्टडी 26 मार्च तक बढ़ा दी। 26 मार्च को कविता को ज्यूडिशियल कस्टडी में तिहाड़ भेजा गया था। फिलहाल, BRS नेता 23 अप्रैल तक ज्यूडिशियल कस्टडी में हैं।

ED का आरोप है कि कविता शराब कारोबारियों के गुट ‘साउथ ग्रुप’ की प्रमुख सदस्य थीं। साउथ ग्रुप से जुड़े लोगों पर दिल्ली में शराब कारोबार के लाइसेंस के बदले AAP को 100 करोड़ रुपए रिश्वत देने का आरोप है।

साउथ ग्रुप क्या है?
साउथ ग्रुप दक्षिण के राजनेताओं, कारोबारियों और नौकरशाहों का ग्रुप है। इसमें अरबिंदो फार्मा के प्रमोटर शरत रेड्डी, वाईएसआरसीपी के लोकसभा सांसद एम. श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा और कविता शामिल थे। इस ग्रुप का प्रतिनिधित्व अरुण पिल्लई, अभिषेक बोइनपल्ली और बुचीबाबू ने किया था। तीनों को ही शराब घोटाले में गिरफ्तार किए गए हैं।

दिल्ली शराब घोटाले में के कविता का नाम कब आया?
दिल्ली शराब घोटाले केस में ED ने गुरुग्राम से कारोबारी अमित अरोड़ा को 30 नवंबर, 2022 में गिरफ्तार किया था। ED के मुताबिक, अमित ने अपने बयान में के. कविता के नाम का लिया था।

जांच एजेंसी ने दावा किया था कि कविता ने विजय नायर के माध्यम से दिल्ली में AAP सरकार के नेताओं को 100 करोड़ रुपए का भुगतान किया था। AAP ने इस पैसे का इस्तेमाल गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव में किया।

फरवरी 2023 में CBI ने कविता के अकाउंटेंट बुचीबाबू गोरंतला को गिरफ्तार किया। ED ने भी बुची बाबू से पूछताछ की थी। फिर ED ने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई को 7 मार्च 2023 को गिरफ्तार किया।

पिल्लई ने पूछताछ में बताया था कि कविता और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ था। इसके तहत 100 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ, जिससे कविता की कंपनी ‘इंडोस्पिरिट्स’ को दिल्ली के शराब कारोबार में एंट्री मिली। पिल्लई ने ये भी बताया कि एक मीटिंग हुई थी, जिसमें वो, कविता, विजय नायर और दिनेश अरोड़ा मौजूद थे। इस मीटिंग में दी गई रिश्वत की वसूली पर चर्चा हुई थी।

5 समन के बाद ED ने कविता को गिरफ्तार किया था
ED ने कविता को गिरफ्तार करने से पहले साल 2023 में 3 समन भेजे थे। इस साल 2 समन भेजे गए, लेकिन उन्होंने SC की कार्रवाई का हवाला देते हुए पेश होने से इनकार कर दिया।

इसके बाद ED ने 15 मार्च को सुबह 11 बजे उनके हैदराबाद स्थित घर पर रेड डाली थी। करीब 8 घंटे की तलाशी और कार्रवाई के बाद शाम 7 बजे उन्हें हिरासत में लिया गया। उसके बाद अरेस्ट किया गया। एजेंसी उन्हें लेकर दिल्ली आ गई थी।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने 8 अप्रैल को कविता की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। स्पेशल जज कावेरी बावेजा ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन्हें अंतरिम जमानत देने का यह सही समय नहीं है।

कविता ने अपने 16 साल के बेटे की परीक्षा का हवाला देते हुए जमानत की मांग की थी। ED ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि वो सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं। साथ ही गवाहों को भी प्रभावित कर सकती हैं।

ये खबरें भी पढ़ें…

केजरीवाल के पीए बिभव कुमार बर्खास्त: 2007 के केस में दिल्ली विजिलेंस का एक्शन

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार को दिल्ली विजिलेंस डायरेक्टरेट ने बर्खास्त कर दिया है। विशेष सचिव, सतर्कता वाईवीवीजे राजशेखर ने 10 अप्रैल को पारित एक आदेश में बिभव कुमार के खिलाफ लंबित 2007 के मामले का हवाला दिया, जिसमें उन पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप था। पूरी खबर पढ़ें…

केजरीवाल को CM पद से हटाने की तीसरी याचिका खारिज, HC बोला- यह जेम्स बॉन्ड फिल्म नहीं, जिसका सीक्वल बने

दिल्ली हाईकोर्ट ने AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर एक और याचिका खारिज कर दी। AAP के पूर्व विधायक संदीप कुमार ने यह याचिका लगाई थी। इसे लेकर कोर्ट ने बुधवार (10 अप्रैल) को उन्हें फटकार लगाई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

.

.

Advertisement