Advertisement
एस• के• मित्तल
सफीदों, नगर के हाट रोड़ स्थित ऋषभ इंटरनेशनल राईस मिल से अज्ञात चोरों द्वारा इन्वर्टर-बैटरी व लोहा चोरी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सफीदों पुलिस को दी शिकायत में राईस मिल के मालिक सुभाष जैन ने कहा कि राईस मिल में अज्ञात चोरो ने जरनेटर रूम का ताला तोड़कर उसमे से इन्वर्टर, दो बैटरी तथा बॉयलर की भट्ठी से करीब 70 लोहे की बारियां चोरी करके ले गए।
सुभाष जैन का कहना था कि हमारे राईस मिल पहले भी कई बार चोरियां हो चुकी है और चोर मिल से ट्रांसफार्मर की क्वायल, ऑयल, धान के अलावा अन्य कीमती सामान चुराकर ले जा चुके हैं लेकिन चोरों का आजतक कोई अतापता नहीं चल पाया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ भादस की धारा 457 व 380 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement