रन फॉर अंबेडकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे पुलिस अधीक्षक

135
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,       जीन्द के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार आगामी 14 अप्रैल को पुरानी अनाज मंडी में आयोजित होने वाले रन फॉर अंबेडकर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी देते हुए समाजसेवी सुनील गहलावत ने बताया कि समाज के गण्यमान्य लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से मिलकर उन्हे इस कार्यक्रम का निमंत्रण दिया था। उस निमंत्रण को पुलिस अधीक्षक ने सहर्ष स्वीकार किया।
उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को भारतीय संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इसी कड़ी 14 अप्रैल सांय 4 बजे सफीदों में भी रन फॉर अंबेडकर कार्यक्रम रखा गया है। जिसका शुभारंभ एसपी जींद सुमित कुमार पुरानी अनाज मंडी से करेंगे। जिसके बाद यह यात्रा सब्जी मंडी, नागक्षेत्र, रविदास कॉलोनी, पुरानी चुंगी, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड होते हुए नहर पुल पर पहुंचेगी। नहर पुल पर कैंडल लगाकर कार्यक्रम का विधिवत समापन किया जाएगा।
गहलावत ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह से सामाजिक रहेगा और हर धर्म व वर्ग के लोग इसमें शिरकत करेंगे। इस मौके पर सुनील गहलावत के अलावा एडवोकेट रिंकू मुआना, अशोक ग्रोवर, संदीप बराह, लाभ सिंह सिद्धू व सतबीर सिंह मौजूद थे।
Advertisement