रक्तदान शिविर में 135 लोगों ने किया स्वैच्छिक रक्तदान

एस• के• मित्तल   
सफीदों,  भारत विकास परिषद् एवं हमारा परिवार सफीदों के संयुक्त तत्वावधान में नगर के अभिनव अस्पताल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप अध्यक्ष डा. नरेश वर्मा ने की। इस मौके पर पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि संजय बिट्टा विशेष रूप से मौजूद थे।
डा. नवदीप दूहन व डा. सोनिया लांबा ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। शिविर में करीब 135 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में अतिथियों ने कहा कि रक्तदान करना अपने आप में महादान है। रक्तदान करके किसी की जान बचाकर उसे जीवन दान दिया जा सकता है। रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि रक्तदान करने से किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है, हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है। हर स्वस्थ व्यक्ति को सामाजिक दायित्व निभाते हुए रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इस पुनित कार्य में युवाओं को अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी।
कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मनीष वर्मा, विनय खर्ब, डा. मनोज रोहिल्ला, जसबीर मलिक, विनय खर्ब, संजीव पुडीर, राजेंद्र सिंगरोहा, डा. गिरिश मनचंदा, बलजीत सिंह लांबा, मनोज शर्मा, डा. हरीश शर्मा, अमन रोहिल्ला, सतपाल, प्रवीन कुमार, रामनिवास, महावीर शर्मा, जयपाल सांगवान, डा. लक्ष्य वर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!