युवा नशे से दूर रहकर पर्यावरण का संरक्षण करें–गीता देवी महिला थाना प्रभारी जींद  

138
Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गांव जीतगढ़ में लगाए पौधे

 

 

एस• के • मित्तल     

जींद, योग दिवस के अवसर पर जींद महिला थाना प्रभारी निरीक्षक गीता देवी ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर योगाभ्यास के साथ साथ पौधे भी लगाए। श्रीमती गीता देवी ने जींद क्षेत्र के अपने पैतृक गांव जीतगढ़ में फलदार व छायादार पौधे लगाए जिसमें शीशम, बड़, पीपल नीम जैसे विभिन्न प्रकार के करीबन 100 पौधे शामिल थे।

नया विंडोज 11 फीचर आपको बताता है कि कौन से ऐप आपके पीसी पर माइक और कैमरा का इस्तेमाल कर रहे हैं

 

उन्होंने इस अवसर पर युवाओं को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण को स्वच्छ रखने का भी संदेश दिया। जिस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा नशे के खिलाफ चलाई जा रही नशा मुक्ति मुहिम का भी प्रचार किया उन्होंने कहा कि युवा अपने आप को नशे से दूर रखते हुए खेलों में रुचि लें ताकि समाज से नशे के प्रकोप को खत्म किया जा सके। साथ ही मानसून के समय ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं व उनकी देखभाल का भी विशेष ध्यान रखा जाए जिससे यही पौधे आने वाले समय में पेड़ बने और हमें स्वास्थ्य वर्धक वातावरण मिलें। इस अवसर पर गांव जीतगढ़ के लोगों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Advertisement