युवराज वर्मा बने भाजयुमो के जिला महामंत्री

2
Advertisement
स• के• मित्तल   
सफीदों,  एसफीदों के युवराज वर्मा को भारतीय जनता युवा मोर्चा का जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति पार्टी आलाकमान व जिलाध्यक्ष राजकुमार मोर से विचार-विमर्श के युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष गौरव भारद्वाज ने की है। उनकी नियुक्ति से भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्त्ताओं में खुशी की लहर है।
कार्यकर्त्ताओं ने नवनियुक्त जिला महामंत्री युवराज वर्मा का फूलों की मालाएं पहनाकर जोरदार अभिनंदन किया। अपने संबोधन में नवनियुक्त जिला महामंत्री युवराज वर्मा ने कहा कि इतनी बड़ी जिम्मेवारी देने के लिए पार्टी व संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हैं। संगठन ने उन्हे जो यह जिम्मेवारी सौंपी है, उस पर वे खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा के साथ जोड़ने का काम करेंगे।
Advertisement