युवक ने भाई-भाभी पर कुल्हाड़ी से बोला हमला: अंबाला के डैहरी की वारदात; भाभी की कटी 3 अंगुली, PGI भर्ती

255
Quiz banner
Advertisement

 

 

हरियाणा के अंबाला जिले में युवक द्वारा भाई-भाभी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में महिला के हाथ की 3 अंगुली कटकर नीचे जमीन पर गिर गई। गंभीर हालत में महिला को PGI चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। घटना पंजोखरा थाना के अंतर्गत आने वाले डैहरी की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

युवक ने भाई-भाभी पर कुल्हाड़ी से बोला हमला: अंबाला के डैहरी की वारदात; भाभी की कटी 3 अंगुली, PGI भर्ती

नशे में धुत था आरोपी, कुल्हाड़ी से बोला हमला

पंजोखरा थाना पुलिस को सौंपी शिकायत में डैडरी निवासी गुरदीप सिंह ने बताया कि वह रात को खाना खाने के बाद सोने की तैयारी में थे। इस दौरान नशे में धुत उसका छोटा भाई कृष्ण कुल्हाड़ी लेकर घर आया और उसकी पत्नी अंजू रानी के साथ गाली-गलौज करने लगा। उन्होंने कृष्ण को अपने घर जाने को कहा। यह सुनकर तैश में आए कृष्ण ने कुल्हाड़ी से उस पर हमला कर दिया। हमले में उसको भी चोटें आई है, लेकिन जब उसकी पत्नी बीच-बचाव करने आई तो आरोपी ने उसपर भी कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। इस हमले में महिला के हाथ की 3 अंगुलियां कट कर नीचे जमीन पर गिर गई।

करनाल में किसान की करंट लगने से मौत: खेत में ट्यूबवेल चलाते वक्त लगा, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

बेटा और ताऊ के लड़के ने किया बीच-बचाव

घायलों की चीख पुकार सुनने के बाद गुरदीप का बेटा कर्ण व ताऊ का बेटा दर्शन मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव किया। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। पंजोखरा थाना पुलिस ने PGI चंडीगढ़ पहुंच घायल महिला के बयान दर्ज करके आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

खबरें और भी हैं…

.

करनाल में किसान की करंट लगने से मौत: खेत में ट्यूबवेल चलाते वक्त लगा, 4 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
.

Advertisement