युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज

123
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,        सफीदों पुलिस ने युवक की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 16 सफीदों निवासी गुलाब सिंह ने कहा कि मेरा लड़का राहुल (21) सुबह करीब सवा नौ बजे घर से पानीपत में नौकरी करने के लिए निकला था।
जो शाम तक घर पर वापिस नहीं आया। मैने उसे अपने तौर आसपास व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई अतापता नहीं चल पाया। उसके पास जो मोबाइल है वह भी बंद आ रहा हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।
Advertisement