यशपाल सूरी फिर बने वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल के प्रधान

 

 

एस• के• मित्तल 

सफीदों, वरिष्ठ नागरिक मित्र मंडल की एक बैठक नगर के नागक्षेत्र सरोवर पर संस्था के कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्था की कार्यकारिणी का गठन करना था। बैठक में संस्था के महासचिव ओमप्रकाश जून ने कार्यकाल का पूरा लेखाजोखा सौंपा। उसके उपरांत प्रधान यशपाल सूरी अपना इस्तीफा सौंप दिया।

 

धूमधाम से संपन्न हुआ पुरस्कार वितरण एवं वार्षिक समारोह

जिसके बाद प्रधान व कार्यकारिणी के गठन पर विचार-विमर्श हुआ। काफी विचार-विमर्श के उपरांत सभी वरिष्ठ नागरिकों ने यशपाल सूरी के नाम पर फिर से मुहर लगा दी। सर्वसम्मति से यशपाल सूरी का आगामी 2 वर्षों के लिए फिर से प्रधान चुन लिया गया। इसके अलावा सरोज भाटिया को महिला प्रधान चुना गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों का उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों ने फूलों की मालाएं पहनाकर तालियों की गडगडाहट के बीच अभिनंदन किया

 

कर्नाटक में टीचर ने रामायण-महाभारत को काल्पनिक बताया: आरोप- छात्रों से PM मोदी के खिलाफ बात की, गुजरात दंगों-बिलकिस गैंगरेप का जिक्र किया

नवनियुक्त प्रधान यशपाल सूरी व महिला प्रधान सरोज भाटिया ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों ने उनके ऊपर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके ऊपर सभी के सहयोग से खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पूरे कार्यकाल के दौरान वरिष्ठ नागरिकों के हितों में ज्यादा से ज्यादा कार्य हाथ में लिए जाएंगे। इस मौके पर यशपाल सूरी व सरोज भटिया के अलावा मंजू अरोड़ा, पुष्पा भाटिया, ओमप्रकाश जून, प्रेम तनेजा, हंसराज अनेजा, सुल्तान सिंह, देवराज अरोड़ा, इंद्र सिंह रोहिल्ला सहित काफी तादाद में वरिष्ठ नागरिक मौजूद थे।

 

Sarfaraz Khan set to get Test cap at Rajkot, another debutant also expected to be in playing XI

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!