यमुनानगर में ब्रेक लगाने से कार में भड़की आग: घर लौट रहे वकील की जान बची; कुछ मिनटों में पूरी तरह जली गाड़ी

 

आग लगने के कुछ मिनटों में ही कार पूरी तरह से जल गई।

हरियाणा के यमुनानगर में देवधर-बुढ़िया रोड पर तेलीपुरा गांव के पास मारुति कार में आग लग गई। जलती कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने से पहले ही कार जल गई।

हवा को दूषित करने वालों की मिलेगी जानकारी: 3 शहरों में लोकल पोल्यूटेंट पर होगी स्टडी; अभी तक दिल्ली, कानपुर में ही हुआ अध्ययन

यमुनानगर की प्रताप नगर तहसील में वकील साहिल ने बताया कि वह शाम को अपना काम निपटा कर गांव तेलीपुरा की तरफ लौट रहा था। वह मारुति कार में सवार था। सामने से एक गाड़ी आ गई, जिसे बचाने के लिए उसने ब्रेक लगाए तो उसकी गाड़ी में से अचानक धुआं निकलने लगा। जैसे ही वह गाड़ी से नीचे उतरा तो गाड़ी ने एकदम से आग पकड़ ली।

आग से धू धू कर जल रही मारुति कार।

आग से धू धू कर जल रही मारुति कार।

चंद मिनटों में कार धू-धू कर पूरी तरह से जल गई। बता दें कि जहां यह हादसा हुआ है यह क्रशर जोन को जाने वाला रास्ता है। यहां पर एक 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है । वाहनों की भीड़ भी लगी रहती है। गनीमत रही कि यहां पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

शहीद DSP की बहादुरी की गाथा वेबसाइट पर अपलोड: हरियाणा पुलिस की वेबसाइट भारत के वीर पर शहादत का जिक्र

खबरें और भी हैं…

.

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!