यमुनानगर बॉर्डर पर यूरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पकड़ी: CM फ्लाइंग की कार्रवाई; सहारनपुर से ला रहे थे खाद के 125 कट्‌टे

 

पहले ट्रैक्टर-ट्राली में भरे यूरिया खाद की जांच करते हुए अधिकारी।

हरियाणा के यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग ने कलानौर बॉर्डर पर गांव मंडोली के नजदीक रेड कर सहारनपुर के गागोह से अवैध रूप से यूरिया लेकर आ रही ट्रैक्टर-ट्राली को पकड़ा है। इसमें यूरिया खाद के 100 से ज्यादा कट्टे बरामद हुए हैं। सूचना के बाद कलानौर पुलिस चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश और कृषि विभाग अधिकारी राकेश पोरिया भी मौके पर पहुंचे। यूरिया को कब्जे में लेकर छानबीन चल रही है।

चंडीगढ़ की भाजपा सांसद खेर ‘लापता’: रेलवे स्टेशन पर लगे पोस्टर; टोल वसूलने के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन

कृषि विभाग ने खाद के सैंपल लिए हैं।

यमुनानगर कृषि अधिकारी डॉ राकेश पौरिया बताया कि सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने सूचना दी थी कि मंडोली के पास हाईवे नंबर 344 पर सहारनपुर से अवैध यूरिया लेकर आयी एक ट्रैक्टर ट्राली को रोका गया है। इसमें सरकारी यूरिया के 100 से 125 बैग लोड मिले। ड्राइवर न तो मौके पर यूरिया बैग का कोई बिल दिखा पाया है और न ही वह वाहन के कोई कागजात दिखा पाया।

यूरिया खाद के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस।

यूरिया खाद के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस।

पुलिस चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश ने यूरिया से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर करवाई शुरू कर दी है। कृषि द्वारा विभाग द्वारा खाद के सैंपल लिए जा रहे हैं। उसकी रिपोर्ट आने के बाद इस मामले जांच की जाएगी। कलानौर पुलिस चौकी में केस दर्ज करवाया गया है।

 

खबरें और भी हैं…

.
वीडियो गेमर्स यूएस कोर्ट में माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा करते हैं, एक्टिवेशन टेकओवर को रोकने के लिए देख रहे हैं

.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!