- Hindi News
- National
- “Always Trying To Change My Words…”: Rahul Gandhi On PM’s ‘Shakti’ Jab
नई दिल्ली27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
17 मार्च को राहुल गांधी ने मुंबई में रैली के दौरान शक्ति को लेकर बयान दिया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज तीन राज्यों तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा किया। तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 17 मार्च की INDI अलायंस की रैली का जवाब दिया।
मोदी ने कहा- मुंबई में INDI अलायंस की रैली में उन्होंने अपना घोषणा पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है। मेरे लिए तो हर मां-बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा।
मोदी के इस बयान के बाद राहुल ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि, पीएम को मेरी बातें अच्छी नहीं लगती हैं इसीलिए वो बातों का गलत अर्थ निकालते हैं।
दो दिन के घटनाक्रम को सिलसिलेवार पढ़ें…
17 मार्च : राहुल ने कहा था- शक्ति के खिलाफ लड़ रहे
दरअसल, रविवार को राहुल की न्याय यात्रा का समापन हुआ था। इस मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में INDIA गठबंधन की रैली आयोजित की गई। जिसमें 15 दलों के नेता शामिल हुए। इस रैली में कांग्रेस नेताओं ने भी शिरकत किया। रैली में राहुल गांधी ने कहा, हिंदू धर्म में शक्ति शब्द होता है। हम शक्ति से लड़ रहे हैं। अब सवाल उठता है कि वो शक्ति क्या है। जैसे किसी ने यहां कहा कि राजा की आत्मा EVM में है। ये सही है, राजा की आत्मा ईवीएम में है।
18 मार्च : PM का पलटवार, बोले- कांग्रेस ने शक्ति का अपमान किया
PM ने कर्नाटक के शिवमोगा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा- INDI अलायंस के लोग हिंदू धर्म में समाहित शक्ति को समाप्त करना चाहते हैं। हिंदू समाज जिन्हें शक्ति मानता है, उस शक्ति के विनाश का ऐलान कर दिया है। अगर शक्ति विनाश का उनका ऐलान है, तो शक्ति उपासना का मेरा भी ऐलान है।
मोदी ने आगे कहा- कई राजनीतिक जानकार कहते रहे हैं कि नारी शक्ति मोदी की साइलेंट वोटर है। लेकिन मेरे देश की नारी शक्ति वोटर नहीं, बल्कि मां शक्ति स्वरूपा है।
24 घंटे बाद राहुल का स्पष्टीकरण, मेरी बातों को गलत समझा
सोमवार को मोदी की स्पीच के बाद राहुल ने सोशल मीडिया पर अपने शक्ति वाले बयान का स्पष्टीकरण जारी करते हुए X पर लिखा- मोदी जी को मेरी बातें अच्छी नहीं लगतीं, किसी न किसी तरह उन्हें घुमाकर वह उनका अर्थ हमेशा बदलने की कोशिश करते हैं क्योंकि वह जानते हैं कि मैंने एक गहरी सच्चाई बोली है।
जिस शक्ति का मैंने उल्लेख किया, जिस शक्ति से हम लड़ रहे हैं, उस शक्ति का मुखौटा मोदी जी हैं। वह एक ऐसी शक्ति है जिसने आज, भारत की आवाज़ को, भारत की संस्थाओं को, CBI, IT, ED को, चुनाव आयोग को, मीडिया को, भारत के उद्योग जगत को, और भारत के समूचे संवैधानिक ढाँचे को ही अपने चंगुल में दबोच लिया है।
ये खबर भी पढ़ें…
तेलंगाना में मोदी बोले- I.N.D.I.A की लड़ाई शक्ति के खिलाफ :कर्नाटक में महिला वोटर को शक्ति स्वरूप बताया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा किया। तेलंगाना के जगतियाल में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 17 मार्च की INDI अलायंस की रैली का जवाब दिया। मेरे लिए तो हर मां-बेटी शक्ति का रूप है। मैं इनको शक्ति के रूप में पूजता हूं और इनकी रक्षा के लिए जान की बाजी लगा दूंगा। पढ़ें पूरी खबर…
.