एस• के • मित्तल
सफीदों, सफीदों पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में पाण्डू पिंडारा (जींद) निवासी सतबीर ने कहा कि वह मोटरसाइकिल पर पूजा-पाठ करने के लिए सफीदों के नागक्षेत्र मंदिर में आया हुआ था।
जब वह वापिस आया तो पाया कि उसकी मोटरसाईकिल नंबर एचआर31एन-5185 मौके से नदारद थी। उसने मोटरसाइकिल आसपास काफी तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।