मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज

 

 

एस• के• मित्तल

सफीदों,      सफीदों पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज किया है। सफीदों पुलिस को दी शिकायत में वार्ड 3 सफीदों निवासी गौरी शंकर ने कहा कि 2 जून को वह अपनी मेरी मोटरसाईकिल नंबर एचआरर33जी-0602 कोर्ट परिसर में खड़ी करके किसी निजी कार्य के लिए बाहर गया था।

Apple WWDC इवेंट 2022 कीनोट लाइव अपडेट: iOS 16, वॉच OS 9 और लॉन्च करने के लिए और भी बहुत कुछ

जब वह अपना काम निपटाकर वापिस आया तो मौके से उसकी मोटरसाइकिल नदारद थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!