मेट बदलने के विरोध में मनरेगा मजदूरों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

97
Advertisement
एस• के• मित्तल 
सफीदों,      उपमंडल के गांव मलिकपुर में मेट बदलने के विरोध में मनरेगा मजदूरों ने सोमवार को एसडीएम मनीष कुमार फोगाट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मनरेगा मजदूरों ने कहा कि वे 200 मजदूरों का समूह हैं और पिछले 7 सालों से मेट राममेहर के साथ कार्य कर रहे हैं। ग्राम पंचायत के सरपंच ने बिना ग्राम सभा और मनरेगा मजदूरों को भरोसे में लिए मेट बदलने का कार्य किया है।
मजदूरों ने इसके पीछे कारण चुनावी रंजिश बताया है। मजदूरों का कहना है कि हटाए गए मेट राममेहर ने पंचायती राज चुनावों के वक्त मौैके के सरपंच के पक्ष में वोट नहीं किया था और उसी रंजिश के चलते राममेहर को हटाकर किसी अपने पक्ष के दूसरे मेट को लगा दिया है। महिला मजदूरों ने कहा कि वे पुराने मेट राममेहर के साथ कार्य करते हुए सुरक्षित महसूस करती है लेकिन नए मेट के साथ काम करने में वे महफूज नहीं है। महिला मजदूरों ने साफ किया कि वे नए मेट के साथ किसी भी सूरत में काम नहीं करेगी और प्रशासन हस्तक्षेप करके पुराने मेट राममेहर की बहाली करे। ज्ञापन लेकर एसडीएम ने मजदूरों को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
Advertisement