Advertisement
मानसा पुलिस ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के कत्ल की चार्जशीट दायर कर दी है। इस चार्जशीट में कुल 36 आरोपियों में से 24 कातिलों के नाम दिए गए हैं। जिनमें मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस है। इसके अलावा विदेश में बैठे 4 गैंगस्टर गोल्डी बराड़, लिपिन नेहरा, सचिन थापन और अनमोल के नाम हैं। चार्जशीट में 100 से ज्यादा गवाह शामिल किए गए हैं। जिनमें चश्मदीद, मूसेवाला के साथ कत्ल के वक्त मौजूद दोस्त, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, शूटरों के ठहरने वाले होटल के स्टाफ समेत कई लोग शामिल किए गए हैं। पुलिस जल्द इस मामले में पूरा खुलासा करेगी।
यह खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
खबरें और भी हैं…
.
टॉप टेक न्यूज़ – 25 अगस्त: iPhone 14 लॉन्च 7 सितंबर को, Pixel 6a को मिला Android 13 और भी बहुत कुछ
Advertisement