एस• के• मित्तल
सफीदों, मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना के तहत तहसीलदार रासविंद्र सिंह ने नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर तहसीलदार रासविंद्र सिंह ने स्कूल के सौंदर्यकरण का निरीक्षण किया। इस दौरे में विद्यालय के साईंस व मैथ पार्क ने तहसीलदार का ध्यानाकर्षण किया।
सफीदों, मुख्यमंत्री सौंदर्यकरण योजना के तहत तहसीलदार रासविंद्र सिंह ने नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का दौरा किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल विशेष रूप से मौजूद थे। इस मौके पर तहसीलदार रासविंद्र सिंह ने स्कूल के सौंदर्यकरण का निरीक्षण किया। इस दौरे में विद्यालय के साईंस व मैथ पार्क ने तहसीलदार का ध्यानाकर्षण किया।
तहसीलदार रासविंद्र सिंह ने स्कूल में पार्कों की स्थिति को सराहा। तहसीलदार ने बताया कि 26 जनवरी को मिलने वाले पुरस्कार अब खंड स्तर के चयनित स्कूलों को सितंबर व जिला स्तर के स्कूलों को एक नवंबर तक दिए जाएंगे। खंड स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालयों को शिक्षा विभाग द्वारा पचास-पचास हजार रुपये व जिला स्तर पर प्रथम आने वाले विद्यालयों को एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
आवेदन करने वाले विद्यालयों का जिला कमेटी के द्वारा मूल्यांकन किया जाता है। स्कूलों को यह पुरस्कार राशि विद्यार्थियों के मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक विकास और विद्यालय के ढांचागत विकास और सौंदर्यीकरण पर खर्च करनी होती है।