मिशन बुनियाद व सुपर 100 के तहत 3 बच्चे हुए सम्मानित

232
Advertisement
एस• के• मित्तल   
सफीदों,    नगर के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सफीदों में खंड स्तरीय हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत मिशन बुनियाद व सुपर 100 के प्रति जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह खत्री ने शिरकत की। वहीं विशिष्टातिथि के रूप में डीएसएस जींद रणधीर सिंह लोहान व विकल्प फाउंडेशन से यशदेव पहुंचे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। इस मौके पर बच्चों में अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से मिशन बुनियाद व सुपर 100 के तहत रजिस्ट्रेशन, परीक्षा, दाखिला, अध्ययन व केंद्र के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। छात्र रश्मि व पलकित तने मिशन बुनियाद से संबंधित अपने-अपने अनुभवों को साझा किया। प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने कहा कि मिशन बुनियाद व सुपर 100 सरकार द्वारा चलाई गई बेहतरीन योजनाएं हैं।
इन योजनाओं के माध्यम से शिक्षार्थियों की बुनियाद मजबूत होती है। इस योजना के तहत इस स्कूल में भी पिछले सत्र से अध्ययन केंद्र बनाया गया है, जिसमें बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई होती है। जो बच्चे गणित व विज्ञान में रुचि रखते हैं उनके लिए विद्यालय में विज्ञान व गणित पार्क बनाया गया है। इस पार्क के माध्यम से बच्चे खेल-खेल में विज्ञान व गणित विषय को अच्छी प्रकार से समझ रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह खत्री ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को मिशन बुनियाद व सुपर 100 में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहिए। यह रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से नि:शुल्क है। कार्यक्रम के दौरान मिशन बुनियाद व सुपर 100 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त तीन बच्चों रिंपी, कोमल व रश्मि को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य डा. योगेंद्रपाल सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Advertisement